India beat Australia by 6 wickets to level 3-match series 1-1. Kohli (104), Dhoni, Karthik . MS Dhoni takes India home - a six and a single off the first two deliveries of the last over and it's that finishing again. A Kohli masterclass, a Dhoni finish and India are back in the series. The 3-ODI series is level at 1-1.
#IndiaVsAustralia #2ndODI #IndiaWinby6wickets #IndiabeatAustralia
धोनी और कार्तिक के बीच 34 गेंदों में हुई 57 रनों की साझेदारी की बदौलत एडिलेड वनडे को भारत ने 6 विकेट से अपने नाम किया। धोनी ने नाबाद 55 तो वहीं कार्तिक ने 14 गेंदों में अहम 25 रन बनाए। 299 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को शिखर धवन ने ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई। भारतीय कप्तान ने टीम के लिए सबसे अधिक 104 रनों की पारी खेलने का काम किया। इस मैच में 39वां वनडे शतक लगाने वाले कोहली को 104 के स्कोर पर रिचर्डसन ने आउट किया।